बरेली। ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के ग्राम मझारा में आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान नत्थू लाल पुत्र तेजराम ने बताया कि ग्राम पंचायत की बंजर भूमि गाटा संख्या 327 पर आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है और लेखपाल द्वारा भूमि की पैमाइश भी की जा चुकी है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों उपेंद्र पुत्र बिंदुपाल, रूपराम व प्रेमपाल पुत्र जोगराज, नरोत्तम पुत्र हाकिम, आराम पुत्र लालाराम, संजीव पुत्र सुरेश, सुरेश पुत्र चंपत, सत्य प्रकाश पुत्र रोशन, उमेश व मुन्ने पुत्र मुकुट बिहारी तथा वीरेंद्र पुत्र रूपराम ने उक्त भूमि पर कब्जा कर धार्मिक स्थल का निर्माण करने का प्रयास किया है। ग्राम प्रधान नत्थू लाल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी आवंला एवं जिलाधिकारी बरेली को 3 अक्तूबर 2025 को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि विवादित भूमि को कब्जा मुक्त कराकर शीघ्र आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्राम की महिलाओं और बच्चों को सुविधा मिल सके।शिकायत करने बालों में नत्थूलाल , बंटू लाल , धर्मेंद्र , मुन्ना लाल , बेचेलाल , रामेश्वर ,पतिराम , दामोदर, लालाराम सागर , उमेश राठौर, गजेन्द्र , रघुनाथ, रोहित , जगदीश आदि मौजद थे।