बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चों ने सुन्दर दिये, कैंडल व पूजा की थाली सजाई

बिल्सी।नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज दीपावली के पावन अवसर पर विद्यालय में दिये, कैंडल और पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पी.जी. से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरा विद्यालय रंग-बिरंगी सजावट, रचनात्मक कलाकृतियों और विद्यार्थियों के उत्साह से जगमगा उठा।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कलात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों तक, सभी ने मिट्टी के दीयों, कैंडल और पूजा की थाली को आकर्षक रंगों, मोतियों, स्टोन, ग्लिटर, शीशों और रिबन से सजाकर उन्हें अत्यंत सुंदर रूप प्रदान किया।

हर दीया अपनी अनूठी चमक बिखेर रहा था, जो बच्चों की कल्पनाशक्ति का प्रमाण था | प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय के कला शिक्षकों एवं निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और मेहनत देखकर निर्णायकगण अत्यंत प्रभावित हुए। प्रतियोगिता में पी.जी. से कृतिका माहेश्वरी, कक्षा- एन.सी. से अन्वी सक्सेना कक्षा- के.जी. से मिरहा हुसैन, कक्षा-1 से कार्तिक, कक्षा- 2 से माज हुसैन, कक्षा- 3 सार्थक माहेश्वरी, कक्षा- 4 से इन्दु, कक्षा- 5 से अक्षित, कक्षा- 6 से राधिका पाठक, कक्षा-7 से आरुषी चौहान, कक्षा-8 से दीपा पाठक तथा कक्षा-9 से उर्वशी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों की मनोवल बढ़ाते हुए कहा कि सभी लोग अपने संस्कृति से जुड़े त्यौहारों को भूलते जा रहे हैं, इसलिए ऐसे आयोजन हम सभी को इन्हें बढ़ावा देने में काफी सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सभी विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले ऐसे संस्कृति से जुड़े आयोजनों में हिस्सा लेकर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा हमारी सभ्यता एवं संस्कृति को जीवंत रखने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को दीपावली पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि यह त्यौहार केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि सदभाव सहयोग और सृजनशीलता के प्रसार का प्रतीक है। दीपावली का यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में कला, परंपरा और टीमवर्क की भावना को विकसित करते हैं। बच्चों की रचनात्मकता देखकर विद्यालय परिवार गर्व महसूस करता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा |