स्वदेशी मेले का हुआ भव्य समापन समारोह, भारत बनेगा आत्मनिर्भर व विकसित देश, अपनाएं स्वदेशी, सभी लें संकल्प

बदायूँ । जनपद में 09 अक्टूबर से संचालित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शनिवार को भव्य समापन समारोह बदायूँ क्लब में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। समारोह के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन, इलेक्ट्रिक प्रेस व स्टैण्ड, वॉशिंग मशीन वितरित की गई। मेले में स्टॉल लगाने वाले व्यवसायियों, कलाकारों आदि को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बदायूँ मेले के आयोजन में बरेली मण्डल में प्रथम तथा प्रदेश में 11वें स्थान पर रहा। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने आमजन से आहवान करते हुए स्वदेशी को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों में भारत के लोगों का पसीना व मिट्टी की खुश्बू है। उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनेगा इसके लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं व उनको बढ़ावा दें। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि आमजन स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लें। उन्होंने बताया कि स्वदेशी उत्पादों में भारत के श्रमिक, हस्तशिल्पी आदि का पसीना बहा हो, वह उत्पाद स्वदेशी है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि वह बच्चों को स्वदेशी की महत्वता बताते हुए उन्हें स्वदेशी अपनाने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी मानना है कि वर्ष 2047 में जब भारत आजादी के सौ वर्ष पूर्ण कर रहा हो, तब भारत एक विकसित राष्ट्र के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी भारत वासियों को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि भारत भविष्य में जापान को पीछे छोड़ते हुए आर्थिक महाशक्ति बनेगा। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्वदेशी मेले में 35 स्टॉल लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि बदायूँ मेले के आयोजन में बरेली मण्डल में प्रथम तथा प्रदेश में 11वें स्थान पर रहा। मेले के दौरान 08 हीरो मोटरसाइकिल्स, 06 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स व 02 ह्युंडई कार की बुकिंग हुई है। उन्होंने बताया कि स्टॉल्स के माध्यम से मेला अवधि में कुल 48 लाख 80 हजार रुपए की बिक्री हुई है। मेले में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन, इलेक्ट्रिक प्रेस व स्टैण्ड, वॉशिंग मशीन वितरित की गई। इससे पूर्व मेला स्थल आगमन पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता का बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागां के अधिकारी, योजनाओें के लाभार्थी, स्टॉल संचालक व आमजन मौजूद रहे।