अबू नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला लगा

मुजरिया । विकासखंड सहसवान के अंतर्गत ग्राम पंचायत अबू नगर में शासन द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन अब्बुनगर मे पशुपालन विभाग सहसवान के राजकीय पशु चिकित्सालय सहसवान से एक शिविर का आयोजन डॉक्टर कर्मवीर राज सिंह उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहसवान द्वारा समस्त स्टाफ सहित पशुधन प्रसार अधिकारी,समस्त पैरावेट गण और मैत्रीगण एवं डोरइनसेमीनेटर,सहित उपस्थित रहकर पशु आरोग्य मेला का आयोजन में ग्रामीण द्वारा आसपास के गांव से शिविर मे लाये गए पशुओं को पशु चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, बधिया करण,टीकाकरण,पशु बांझपन चिकित्सा, सहित समस्त प्रकार के उपचार के लिए लाये गए थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य रामवीर कश्यप प्रधान पति राजेश कश्यप द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजवलित कर तथा गौ माता को गुड़ खिलाकर तथा उसका माल्यार्पण कर फीता काट कर शिविर का आयोजन शुभारंभ किया गया जिसमें उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कर्मवीर राज सिंह ने समस्त प्रकार के पशु में होने वाले रोगों से बचाव हेतु सभी बिंदुवार कारण बताएं तथा शत प्रतिशत पशुओं में समय से टीकाकरण करने की सलाह दी और बीमार पशुओं के रोगों के संबंध में उपचार हेतु कुशल प्रशिक्षित पशु चिकित्सक द्वारा ही उपचार कराने की सलाह बताई गई इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने तथा पैरावेट एनपीएस सैलानी पशु प्राथमिक चिकित्सा, बधियाकरण,तथा पैरावेट मोहम्मद फहीम खान द्वारा कृत्रिम गर्भाधान,डोरेनसेमिनटर दिनेश कुमार, मैत्री कमल कुमार तथा अवनपाल द्वारा टीकाकरण कार्य मे पूर्ण सहयोग कर टीकाकरण किया वहीं पर चालक रविंद्र कुमार यादव मौजूद रहे सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का अब्बू नगर ग्राम पंचायत शिविर में आए कुल 510 पशु पंजीकरण हुए जिसमें 25 पशुओं का बधिया करण किया गया 210 पशुओं का टीकाकरण किया गया 188 पशुओं का बाँझपन की चिकित्सा की गई 25 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया गया 502 पशुओं को कृमिनाशक दवा का वितरण किया गया 70 पशुओं में पशु चिकित्सा कार्य किया गया उपरोक्त शिविर में डॉक्टर कर्मवीर राज सिंह उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में शिविर सकुशल संपूर्ण रूप से संचालन किया गया इस अवसर पर गांव के तथा आसपास के क्षेत्रवासी ग्रामीण गणों सैकड़ो की संख्या की उपस्थिति मौजूद रही