उझानी । नगर के बरेली -मथुरा हाइवे स्थित मंडी समिति पर धान लदी ट्रॉलियों और जल्दी निकलने की कोशिश में जुटे यात्री वाहनों की वजह से बृहस्पतिवार सुबह तीन घंटे तक बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगा रहा। जाम खुलवाने की कोशिश में जुटे दरोगा पर ट्रैक्टर चालक को डंडा मारने का भी आरोप लगा है। इससे गुस्साए किसानों ने हंगामा कर दिया। इसके चलते काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। बरेली-मथुरा हाईवे पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सामने जाम की शुरुआत प्रात: करीब नौ बजे से हो गई। धर्मकांटों पर धान की तौल कराकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों मंडी परिसर में जाने के लिए बढ़ीं, तभी हाईवे से होकर कासगंज और बदायूं की ओर आने-जाने वाले वाहन चालक जल्दबाजी में दिखे। जेसीबी और ट्रक चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के बीच होकर आगे निकलने की कोशिश की तो जाम लग गया। आधा घंटे में ही हाईवे के दोनों ओर रोडवेज बसों और ट्रकों समेत सैकड़ों वाहन की लाइन लग गई। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मलिक ने बताया कि मंडी समिति के सामने हाईवे पर जाम लगने की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया था। वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से आवागमन प्रभावित रहा जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवा दिया !