उझानी।नगर के मौहल्ले में रहने वाला एक युवक नगर में अपनी भैंसों को चराने ले जा रहा था वह जैसे ही दूसरे मौहल्ले में भैंसों को लेकर गया तो खाली प्लॉट में लगे खम्भे में विद्युत करंट उतरने से उसकी दो दुधारू भैंस चिपक गई।युवक ने भैंसों को छुड़ाने का भरसक प्रयास किया,लेकिन वह भैंसों को नहीं छुड़ा पाया और विद्युत करंट से दोनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।भैंसो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
वृहस्पतिवार की सुबह नगर के मौहल्ला गद्दी टोला निवासी मुस्लिम पुत्र इशरत ने बताया कि सुबह 11 बजे उसका लड़का आर्यन भैंसो को चराने जा रहा था।वह जैसे ही नगर के मौहल्ला कृष्णा कॉलोनी से होकर अपनी भैसें चराने जा रहा था कि तभी कृष्णा कॉलोनी कालोनी में खाली प्लॉट में लगे विद्युत खम्भे में आ रहे करंट से दो भैंसे चिपक गयीं।उसके लड़के ने भैंसों को छुड़ाने का भरसक प्रयास किया,लेकिन करंट लगने से उसकी दोनों भैंसों की मौत हो गई।भैंसों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मुस्लिम ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।