बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की मुख्य पदाधिकारियों की कोर कमेटी की बैठक एसएसडी प्लाज़ा स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश युवा अध्यक्ष सुनील खत्री ने की। बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष सुनील खत्री ने बताया कि आगामी दिसंबर में शामली में प्रदेश टीम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसमें बरेली समेत कई जिलों के व्यापारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग एवं महामंत्री तिलक राज अरोड़ा ने वीडियो कॉल के माध्यम से बताया कि बरेली को प्रदेश पदाधिकारियों में प्राथमिकता दी जाएगी तथा बरेली टीम के विस्तार की जिम्मेदारी सुनील खत्री को सौंपी गई है। इस घोषणा पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। बैठक में सत्यम सक्सेना, रवि गुप्ता, डॉ. नकुल यादव, सैयद हैदर अली, शांतनु मिश्रा, गणेश शंकर सिंह, शिव कुमार, सचिन अग्रवाल, अली वसीम, हरपाल शर्मा, अली जफिर, अंशुल पटकर एवं फेमी खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।