बदांयू । दिल्ली बदांयू हाइवे पर गांव बसावनपुर के पास सडक पर खड़ी अलीगढ़ से अब्दुल्ला गंज आ रही पिकअप में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें रामलीला मंडली के एक दर्जन कलाकार घायल हो गये। सभी को बदांयू जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। एक कलाकार की जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जानकारी के अनुसार आज सुबह पांच बजे मथुरा जनपद के कस्बा नोहझील से उझानी क्षेत्र के गांव अब्दुल्ला गंज में रामलीला करने आ रही मंडली के कलाकारों को लेकर एक पिकअप आ रही थी। गांव बसावनपुर के पास डीजल खत्म होने पर पिकअप रूक गई पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी कि रामलीला करने आ रहे कई कलाकार दूर जाकर गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अलीगढ़ के टप्पल निवासी देवदत्त050, नौहझील मथुरा के रोहित22,मयंक 25,अमर चंद 32 अजय 25 ,मोनी 29, सहसवान के धर्मपाल46, उमेश 40, कान्हा 30 आदि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फरार ट्रक व चालक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। बदांयू जिला अस्पताल जाते वक्त अमरचंद 32 निवासी मथुरा के थाना गोवर्धन के गांव महरोली की रास्ते में मौत हो गई। वही दो की हालत सीरियस बताई जाती है।