जीएसटी छूट पर व्यापारियों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त

बरेली। भारतीय जनता पार्टी महानगर की कैंट विधानसभा में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यापारियों को जीएसटी में दी गई छूट पर व्यापारी सम्मेलन हुआ। व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती सांसद छत्रपाल गंगवार, द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक भारती ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि 2017 के बाद से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। 22 सितंबर, 2025 से देशभर में एक सरलीकृत दो-स्तरीय कर व्यवस्था लागू हो गई है। ज़्यादातर उत्पादों और सेवाओं पर 5% और 18% की दर से कर लगेगा।अति-विलासितापूर्ण वस्तुओं पर 40% कर लगेगा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि हमें इस त्योहारी सीज़न में “जीएसटी बचत उत्सव” मनाना चाहिए! जीएसटी दरें कम होने से हर उपभोक्ता ज़्यादा पैसे बचाएगा और व्यवसायों को आसानी होगी।
सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनता को काफी राहत मिली है। GST के इन सुधारों से अर्थव्यवस्था को गुणात्मक लाभ मिलेगा और घरेलू मांग बढ़ेगी। अब जीएसटी के तहत सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% ही रहेंगे, जिसका मतलब है कि 12 फीसदी और 28 फीसदी के तहत आने वाली तमाम वस्तुओं को इन दोनों स्लैब में मर्ज किया जाएगा. साथ ही कुछ हानिकारक वस्तुओं पर हाई रेट भी लगाया जाएगा। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा Gst कि दरो को कम करने से सीमेंट और इस्पात जैसी निर्माण सामग्रियों पर कम जीएसटी से लागत घटेगी और परियोजनाएं किफायती होंगी। होटल उद्योग के लिए किफायती और आकर्षक बनाने वाला कदम बताया, जिससे पर्यटन मांग में वृद्धि होगी। कृषि उपकरण और खाने-पीने की चीजे सस्ती हो गई हैं. यह बचत उत्सव है. जनता पैसा बचाए और दूसरे कामों में खर्च करे। विभिन्न व्यापार संगठनों से आए प्रतिनिधियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित धन्यवाद पत्र कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को दिया। उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के ज़िलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना, अमरजीत सिंह बक्शी,अश्वनी ओबेरॉय द्वारा कैंट विधायक संजीव अग्रवाल माल्यार्पण शॉल पहना कर व तलवार देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम मे CA विशाल अरोरा, शोभित सक्सेना, सुरेंद्र रस्तोगी, राजेश जसोरिया, मनोज खटवानी, मुकेश सिंघल, अमरजीत सिंह बक्शी, राजीव सिंघल, सुदेश अग्रवाल, संभव शील, रजत, देवेन्द्र जोशी, प्रतेश पाण्डेय, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, जेपीएस पाल प्रदीप गुप्ता हर्षित गुप्ता आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।