बरेली। थाना शेरगढ़ पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एडिट वीडियो अनुचित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बैरमनगर निवासी मुस्तकीम खाँ पुत्र चाँद खाँ ने अपनी फोटो के साथ प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो व आवाज को एडिट कर गरीबों को लेकर आपत्तिजनक एवं अश्लील शब्दों से युक्त वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया था। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया था। इस संबंध में थाना शेरगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को पुलिस ने अभियुक्त मुस्तकीम खाँ को एक मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध सत्य सिंह, उपनिरीक्षक शिव सागर एवं हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे। अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया।