बरेली। मुस्लिम पर्सनला बोर्ड द्वारा 3 अक्टूबर (जुमे का दिन) को बुलाए गए भारत बंद के संदर्भ में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आज एक स्पष्ट बयान जारी करते हुए कहा कि मुसलमान इसे नाकाम कर दें। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि “आल इंडिया मुस्लिम पर्सनला बोर्ड ने तीन तारीख को जुमे के दिन भारत बंद का ऐलान किया है। इस ऐलान में जुलूस, धरना व प्रदर्शन का भी प्रोग्राम है। ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्ट और बैनर भी लगाए जाएंगे।” उनका आरोप था कि ये सब चीजें सियासी मकसद हासिल करने के लिए की जा रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या जस की तस जारी रखें और भारत बंद में हिस्सा लेकर इसे सफल न होने दें। मौलाना के मुताबिक़, मुसलमानों को शांति व सामान्य गतिविधियाँ बनाए रखनी चाहिए और सामूहिक रूप से बंद को प्रभावहीन कर देना चाहिए। यह खबर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के मौखिक बयान पर आधारित है।