बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने श्यामगंज फल मंडी, पानी की टंकी के पास हुई घटना दिनांक 26 सितंबर के संबंध में पंजीकृत मुकदमों में वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों में शान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मलूकपुर थाना किला, मो. नदीम पुत्र मो. फारुख निवासी रोहली टोला थाना बारादरी, रिजवान पुत्र मुर्तजा मियां निवासी हुसैन बाग थाना किला, अमान हुसैन पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी कैथ के पेड़ के पास, सैलानी थाना बारादरी को गिरफ्तार किया। 26 सितम्बर को श्यामगंज फल मंडी क्षेत्र में हुई घटना के बाद थाना बारादरी पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस की सक्रियता से सभी 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित नियमों के अनुसार की जा रही है।