बरेली। गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की पूर्व संध्या एवं नवरात्रि पर्व पर सिविल लाइंस स्थित आर्य समाज अनाथालय में सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी, माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी व महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में अनाथ बच्चों को फल, मिष्ठान, भोजन व जलपान वितरित कर सेवा को सार्थक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र प्रसाद खंडेलवाल और अध्यक्ष अनुपम कपूर ने संगठन के प्रयासों की सराहना की। संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि “अनाथ जनों की सेवा ही सच्ची सेवा है। संगठन पिछले 40 वर्षों से निरंतर जनसेवा करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।” उन्होंने युवाओं से गांधी-शास्त्री के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। इस अवसर पर अनाथालय प्रबंधक डॉ. राम कुमार आर्य को समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सी.एल. शर्मा, डॉ. सरताज हुसैन, महंत अरविंद दास, मनीष रस्तोगी, विनीश अरोरा, अंकुर सक्सेना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। डॉ. सक्सेना ने बताया कि 2 अक्टूबर को संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस में ध्वजारोहण, विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व रक्तदान महादान पर चर्चा होगी, जबकि फर्राशी टोला स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।