बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में बुधवार को दुर्गा नवमी के अवसर पर बालिकाओं की गीत-संगीत की प्रतियोगिता क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में हुई। जिसमें बीस से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में छवि प्रथम,प्रियांशी द्वितीय तथा मानसी तृतीय स्थान पर रही जबकि जूनियर में अनुष्का प्रथम,हर्ष द्वितीय तथा नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रज्ञा,अदिति,इशिता,बुलबुल,उन्नति,गुड़िया,मोहन और अर्चित को सान्त्वना पुरस्कार मिले। विजयी बच्चों को क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रकाश चंद्र सक्सेना,मधुरिमा सक्सेना, अरुणा सिन्हा, निर्भय सक्सेना और इन्द्र देव त्रिवेदी ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सभी बच्चों को उनकी मनपसंद की चीजें ख़िलाई गईं।