बरेली। बदायूं रोड स्थित सुभाष नगर के प्राचीन 84 घंटा मंदिर प्रांगण में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिला। नवरात्रि के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में देवी भक्तों ने एकत्र होकर मां दुर्गा के चरणों में आस्था अर्पित की। सुबह से ही मंदिर में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया था। भक्तों ने नौ दिन के व्रत पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हवन अनुष्ठान किया और देवी मां का विशेष श्रृंगार चढ़ाया। माता की आरती के दौरान उपस्थितटी भक्त ‘जय माता दी’ के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान करते रहे। रामनवमी पर आयोजित इस कार्यक्रम में परंपरानुसार नौ कन्याओं का पूजन किया गया। उन्हें देवी स्वरूप मानकर तिलक कर चरण धोए गए और विधिवत भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। भक्तों ने कन्याओं को दक्षिणा और उपहार भी भेंट किए। मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी मौजूद रहीं जिन्होंने पूरे नौ दिन नियमपूर्वक व्रत रखकर देवी मां की आराधना की। 84 घंटा मंदिर प्रांगण में हुए इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने यह संदेश दिया कि भक्ति और विश्वास आज भी समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। रामनवमी का यह पावन पर्व आस्था और सद्भाव का प्रतीक बनकर लोगों को अध्यात्म से जोड़े रखने का कार्य कर रहा है।