बरेली। 26 सितंबर को बरेली शहर में हुए उपद्रव और पुलिस पर हमले की घटना में शामिल दो शातिर दंगाइयों को थाना सीबीगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने छीनी गई सरकारी एंटी रायट गन, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर को इस्लामिया इंटर कॉलेज, थाना कोतवाली क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने दंगा भड़काने की योजना बनाकर पुलिस पर फायरिंग, ईंट-पत्थर और एसिड बोतलों से हमला किया था। इस दौरान हमलावरों ने एक सिपाही की सरकारी एंटी रायट गन भी छीन ली थी। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सीबीगंज पुलिस टीम ने बंडिया नहर हाईवे पुलिया पर घेराबंदी की। इस दौरान बाइक से आते दो संदिग्धों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों इदरीश उर्फ बोरा (50 वर्ष) और इकबाल (48 वर्ष), निवासी शाहजहांपुर, पैरों में गोली लगने से घायल होकर दबोच लिए गए। गिरफ्तार आरोपी लंबे आपराधिक इतिहास वाले कुख्यात अपराधी बताए जा रहे हैं। इदरीश पर 20 और इकबाल पर 17 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही 26 सितंबर को दंगे के दौरान पुलिस पर हमला किया और राइफल लूटी थी। वे उसे बेचने के इरादे से मीरगंज जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उपचार के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीबीगंज पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।