बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने दंगा-फसाद और अवैध भीड़ जमावड़े की साजिश रचने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना कोतवाली पर विभिन्न धाराओं में एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, घटना 26 सितंबर को दोपहर 2 से 4:30 बजे के बीच जीआईसी ऑडिटोरियम के सामने खलील तिराहे पर घटना हुई थी। उसी दिन रात 8:38 बजे इसकी सूचना थाना कोतवाली को दी गई। डा. नफीस खाँ पुत्र अब्दुल वहीद खाँ, निवासी कंघी टोला थाना किला, फरहान खाँ पुत्र नफीस खाँ, निवासी मलूकपुर बाजदारान थाना किला सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बरामदगी में एक काला बैग, जिसमें लेनोवो कंपनी का लैपटॉप और ओप्पो मोबाइल (चिटबन्दी) मिला। आरोपितों की भूमिका में डा. नफीस खाँ पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभियुक्त नदीम के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। प्रशासन को गुमराह करने के लिए कॉल वापस करने का पत्र जारी कर पुनः उसका खंडन किया और लोगों को इस्लामिया ग्राउंड पर अवैध भीड़ जमा करने के लिए उकसाया। फरहान खाँ जो कि डा. नफीस का पुत्र है, उसने आईएमसी के फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट व अपील कर इस्लामिया ग्राउंड पर भारी भीड़ जुटाने का प्रचार-प्रसार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गतिविधियों से शहर का अमन-चैन बिगड़ सकता था। दोनों को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।