बदायूं। श्री चित्रगुप्त पीठ व्रन्दावन धाम के जगतगुरु श्री चित्रगुप्ताचार्य,चित्रगुप्त पीठाधीश्वर डॉ सच्चिदानंद ने आज पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में sks24news network के प्रधान संपादक शरद शंखधार का फूलमाला पहना कर और धार्मिक फोटोफ्रेम भेंट कर भव्य अभिनन्दन किया। शरद शंखधार को हिंदी पत्रकारिता की 38 वर्षों तक निरन्तर सेवा करने पर अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर आज उनका भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जगतगुरु श्री चित्रगुप्ताचार्य डॉ सच्चिदानंद ने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार ने जिले का नाम रोशन किया है,हम सभी को इन पर नाज है। उन्होंने कहा कि हम सभी इनकी सादगी,निष्पक्षता,निर्भीकता का सम्मान करते है। वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार को 38 वर्षों तक हिंदी पत्रकारिता की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहने पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देकर हम सभी का भी मान सम्मान बढ़ाया है। कहा सम्पूर्ण जिले व प्रदेश को भी बहुत खुशी है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जेके सक्सेना ने कहा वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार शरद शंखधार ने 38 वर्षों तक सात राज्य और 25 जनपदों में रह कर हिंदी की सेवा की है। हिंदी की 18 राष्ट्रीय व प्रान्तीय स्तर के समाचार पत्र व पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए हिंदी की सेवा की। उनके एक हजार से अधिक हिंदी में लेख, कहानी,फीजर, निबंध,कविता,समालोचना, यात्रा संस्मरण आदि प्रकाशित हो चुके है। निरन्तर हिंदी की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहना बहुत बड़ी बात है। पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा के वरिष्ठ नेता धीरज सक्सेना ने कहा अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा शरद शंखधार को डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देना उनकी ही नही बल्कि पूरे जनपद की बड़ी उपलब्धि व खुशी की बात है। इस मौके पर ई गुरुकुल कालेज के निदेशक विकास माहेश्वरी,पालिका सभासद मोहित सक्सेना, राजकीय ठेकेदार दीपक सक्सेना आदि लोग मौजूद थे।