पेंटिंग प्रतियोगिता में आदर्श रहे प्रथम

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत व डिजिटल भारत की संकल्पना विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और अपनी कला का प्रदर्शन किया।आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल भारत की अवधारणा पर आधारित पेंटिंग्स का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से देश की आर्थिक और तकनीकी प्रगति को दर्शाया। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य देश को वैश्विक महाशक्ति बनाना है, जिसमें देश की आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ किया जा सके। डिजिटल भारत पहल का उद्देश्य देश में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देना और नागरिकों को डिजिटल सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव प्रो डॉ अवनीश कुमार मिश्र ने आत्मनिर्भर लभारत के पांच स्तंभों के विषय में बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करके और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर उन्हें वैश्विक स्तर पर पहुंचाकर, छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देकर और उन्हें सशक्त बनाकर, डिजिटल तकनीक का उपयोग करके देश की प्रगति को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर प्रदान करना और शिक्षा को बढ़ावा देना आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ राकेश कुमार आजाद ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के विकास में अत्यंत आवश्यक है। विद्यार्थियों का विकास ही देश का विकास है। निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे प्रो आदित्य कुमार सिंह, प्रो पूनम दोहरे, डॉ दीप्ति गंगवार ने पेंटिंग्स का मूल्यांकन उनकी रचनात्मकता, तकनीक और विषय की समझ के आधार पर किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र आदर्श तिवारी ने, द्वितीय स्थान बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कोमल गुप्ता ने और तृतीय स्थान बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा खुशबू देवी ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान संयुक्त रूप से सिंधुजा गुप्ता और स्नेहा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो आलोक कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल भारत की अवधारणा के बारे में जानने और अपनी कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।