बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज सी0बी0एस0ई0 द्वारा निर्देशित ‘वीर गाथा 5.0’ परियोजना के अंतर्गत कक्षा-प्लेगु्रप से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों हेतु ‘हिंदी काव्यपाठ’ एवं कक्षा-9 तथा 11 के विद्यार्थियों हेतु ‘हिंदी निबंध लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था- ‘1857 का प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जो आपको सबसे अधिक प्रेरित करता है।’ जिसमें विद्यार्थियों द्वारा ‘गैलेंट्री अवॉर्ड विजेताओं’ के विषय में विविध माध्यमों द्वारा अपने सद्भाव व्यक्त किए गए। जिसके अंतर्गत बच्चों ने मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, अशफ़ाक उल्ला खाँ, तात्या टोपे, नाना साहेब पेशवा द्वितीय, बेगम हजरत महल एवं कुँवर सिंह के बारे में काव्यपाठ करते हुए एवं उनके बलिदान के विषय में लिखते हुए उनके प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएँ प्रस्तुत करते हुए वातावरण को भावमय एवं ओजमय बना दिया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में देशप्रेम के साथ-साथ देश के स्वाभिमान की रक्षा हेतु अपने दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के बोध हेतु अभिप्रेरणा प्राप्त होती है।