बरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृत घर का निर्माण गांव के दबंग पड़ोसी नहीं होने दे रहे हैं। ग्राम रतनपुरा, थाना शीशगढ़ निवासी ईद खां पुत्र साबिर खां ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार में दो भाई व एक भाभी विकलांग हैं, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे आवास निर्माण के लिए पात्र माना गया था, लेकिन भूखंड पर अधूरा निर्माण दबंगई के चलते रुक गया।आरोप है कि पड़ोसी राज खां व कोपल खां पुत्रगण उसमान खां जबरन प्रार्थी से 2 फिट चौड़ी और 70 फिट लंबी जगह छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित का कहना है कि पहले भी वे उसके परिवार पर झूठे मुकदमे लगवा चुके हैं।शिकायत के अनुसार 10 सितंबर को दोनों आरोपी घर में घुस आए और मारपीट कर धमकी देकर भाग निकले। लेखपाल द्वारा भूमि नापी कर निर्माण की अनुमति देने के बावजूद दबंग निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि गांव में कोई भी उनकी दबंगई के खिलाफ आवाज नहीं उठाता। ईद खां का कहना है कि अब उसके पास अधिकारियों के समक्ष फरियाद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उसने अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने और अधूरा निर्माण पूरा कराने की मांग की है।