उझानी। नगर में जीएसटी दर कटौती के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य और पूर्व राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने व्यापारियों को नई दरों के फायदे बताए। अधिकारियों ने कहा कि कटौती से दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमत कम होगी। व्यापारियों ने अपनी शंकाएं रखीं। प्रतिनिधियों ने कहा कि जीएसटी सुधारों से छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी और यह प्रणाली सरल होगी। विधायक हरीश शाक्य ने विधायक ने दुकानदारों से एक-एक कर मुलाकात की. समस्याओं को सुनीं और सुझाव भी लिया. व्यापारियों ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गयी कटौती को ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया । किराना व्यापारी नरेन्द्र वार्ष्णेय ने कहा कि जीएसटी कम होने से कारोबार सुगम होगा. बाजार में नई ऊर्जा आयेगी. व्यापारी आशीष वार्ष्णेय ने बताया कि दरें घटने से ग्राहक को सस्ता सामान मिलेगा और प्रतिस्पर्धा भी आसान होगी. व्यापारियों के लिए नई उम्मीद करार दिया। अब टैक्स प्रणाली सरल और पारदर्शी बनी है। किराना व्यापारी संजीव आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम व्यापार और अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूत करेगा। बिल्सी विधानसभा विधायक हरीश शाक्य ने नगर के कछला रोड पर व्यापारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि जीएसटी की नई दर लागू होने के साथ ही बचत उत्सव की शुरुआत हो चुकी है, जो दीपावली पर्व को और अधिक रंगीन बनाएगा और देशवासियों के जीवन में नए उजाले का प्रकाश फैलाएगा। मजदूर, युवा, किसान, गृहणी, व्यापारी व उद्यमी सहित हर वर्ग के लोगों को इससे लाभ मिलेगा । इस अवसर पर पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा ,रजत गुप्ता ,गिरीश पाल सिसोदिया , पवन वार्ष्णेय,गोविंद मित्तल, आशीष वार्ष्णेय, रोहन शर्मा, अंकित वार्ष्णेय डब्बू आदि पदाधिकारी मौजूद रहे!