बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बेहतर बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी के नेतृत्व में कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार इंस्पेक्टर क्राइम वरुण कुमार व चौकी प्रभारी अनूप सिंह सहित भारी पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस टीम ने मुख्य बाजार, अंसारी मोहल्ला, पुराना कपड़ा बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की और आम जनता से शांति एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस हर समय सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इंस्पेक्टर क्राइम वरुण कुमार ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है पुलिस का सहयोग करे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने कहा कि हर समस्या से निपटने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है आप लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे। लोगों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया साथ ही सहयोग का वायदा किया