बदायूं। आज कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसियसन के अध्यक्ष अमित पाण्डेय के नेतृत्व में साथी ठेकेदार लोगो की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 2 से वार्ता करके तुरन्त निस्तारण के लिए कहा गया ।जिनमें बेटुमिन की धनराशि जो आवंटन आया है उसका भुगतान रॉयल्टी की समस्या जीरो बैलेंस के बिल फाइनल करना। इसी क्रम अधिशासी अभियंता ने तुरंत कार्यालय आदेश जारीं कर समस्या निपटने का काम किया। इस अवसर मुनेन्द्र प्रताप सिंह अवधेश सिंह देवेन्द्र सिंह आर के शर्मा गिरीश यादव नरेश यादव फैयाज सैफी शानू इकबाल अहमद उवैस मियां जगमोहन सिंह सचिन सिंह योगेन्द्र पटेल धीरेन्द्र पटेल संजीव पटेल संजीव वर्मा मनोज गुप्ता ओमप्रताप यादव भूपेन्द्र पटेल विजय सक्सेना पुष्पेन्द्र गुप्ता सोमेंद्र यादव राहुल पाठक एहवरन सिंह प्रदीप गुप्ता सार्थक गौड़ आर्येंद्र गुप्ता नवनीत सक्सेना देवेंद्र यादव अमित चौधरी रजनीश मिश्रा आदि ठेकेदार उपस्थित रहे।