बदायूं। श्री कृष्ण इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। स्काउट्स ने पूरे परिसर को तंबुओं के शहर में बदल दिया। आकर्षक गेट, रंग-बिरंगी रंगोलियों और प्रेरणादायी झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बिना बर्तनों के भोजन बनाकर बच्चों ने आत्मनिर्भरता और संघर्षशील जीवन का अनूठा संदेश दिया। प्रधानाचार्य डा.संदीप भारती ने ध्वज फहराकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि स्काउटिंग अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देती है, जो बच्चों को जीवन में ऊँचाइयों तक ले जाती है। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग राष्ट्र निर्माण की पाठशाला है। यहां बच्चे अनुशासन, संघर्ष और सेवा की भावना सीखते हैं। यही युवा आने वाले समय में देश के सच्चे प्रहरी और श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे। डा. ब्रजेंद्र कुमार ने कहा कि शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और संगठन क्षमता को मजबूती प्रदान की है। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि युवा अपनी अथाह शक्ति को पहचानें, राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। डा. शिव कुमार, रीतेश कुमार और गोपाल चौरसिया ने निर्णायक रहे। प्रतियोगिताओं में जय बजरंगबली टोली ने प्रथम, पं. जवाहरलाल नेहरू टोली द्वितीय और सरदार वल्लभभाई पटेल टोली तृतीय स्थान पर रही। परिणामों की घोषणा जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने की और विजेता टोलियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्काउट इंचार्ज रवेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सहायक प्रभारी मनोज कुमार, जगमोहन आर्या, सोनी देवी और रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।