चित्रकूट। परम पूज्य संत रामछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्वख्यातिलब्ध श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संस्था साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से संचालित नेत्रवसंत ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ डाक्टर रमेश कुमार वर्मा(डिप्टी डायरेक्टर), डॉ यशवंत वर्मा(सिविल सर्जन) डॉ राज सिंह ठाकुर(सी एम एच ओ), श्री एस एस मरावी (डी ई ओ) एवं श्री राजेश सिंह (बी डी ओ, रीठी) की उपस्थिति में किया गया। इस अभियान मुख्य उद्देश्य जिले को मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त बनाना है, जिसमें सदगुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा घर घर जाकर 50 वर्ष एवं उस से अधिक उम्र के लोगों की नेत्र जांच की जाएगी, एवं मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन सदगुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट में संपन्न किया जाएगा। इस हेतु सर्वप्रथम कटनी जिले के आकांक्षी विकासखंड रीठी का चयन किया गया। कार्यक्रम में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के विभाग प्रमुख सुभीश कुइयादियिल ने सदगुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा कटनी जिले में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग फ्री अभियान में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉक्टर वर्मा द्वारा मोतियाबिंद अंधत्व एवं मोतियाबिंद बैकलॉग अंधत्व के बारे में जानकारी दी। सी एम एच ओ श्री राज सिंह द्वारा अभियान के लिए कटनी जिले के चयन के लिए आभार व्यक्त किया एवं अभियान में पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया।साइटसेवर्स इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर श्री सुदीप्ता मोहंती ने साइटसेवर्स इंडिया द्वारा नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया एवं अगले 2 वर्षों में पूरे कटनी जिले को मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त करने का लक्ष्य रखा। कार्यक्रम का संचालन श्री परमानंद गुप्ता एवं पधारे हुए अतिथियों का आभार डॉ विजय सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।