बदायूं।।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 56 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। समारोह का संचालन एनएसएस द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के निर्माण की दिशा में बौद्धिक युवा पीढ़ी का समायोजन करते हुए जनजीवन की समस्याओं का निराकरण करने का सर्वाधिक सशक्त माध्यम है। डॉ जायसवाल ने बताया कि एनएसएस ज्वाइन करना बड़ी बात नहीं है एनएसएस को जीना बड़ी बात है। डॉ जायसवाल ने कहा कि प्राचीन गुरुकुल परंपरा का पुनः जीवंत रूप राष्ट्रीय सेवा योजना में देखने को मिलता है।समाज के दर्द को शोध और अनुसंधान के पटल तक ले आना और नई नई संभावनाओं को जन-जन तक पहुंचाना स्वयंसेवियों का लक्ष्य होता है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने कहा कि त्याग तपस्या के साथ कम संसाधन में जीवन जीते हुए सामाजिक समरसता उत्पन्न करने की कला एनएसएस के गतिविधियों में देखने को मिलता है। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्र-छात्राएं समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर राष्ट्र का पुनर्निर्माण करते हैं। छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति विश्नोई ने सभी का स्वागत किया और कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समस्त शोध और अनुसंधान समाज के लिए ही होता है,ऐसे में समाज की सेवा करने वाले एनएसएस के स्वयंसेवीओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।इस अवसर पर डॉ सचिन कुमार, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ प्रेमचंद्र चौधरी, डॉ प्रियंका सिंह आदि उपस्थित थे।