एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में भव्य इन्वेस्टीचर सेरेमनी हुई,विद्यार्थियों को पदभार सौंपे,शपथ ग्रहण कराई

बदायूं। एच पी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में एक भव्य इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में चेयरमैन, डायरेक्टर्स , प्रिंसिपल , शिक्षकगण, अभिभावक ,छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि SP सिटी विजयेन्द्र द्विवेदी रहे । कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना , सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई,।जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर रतिका चावला ने नए छात्र परिषद को बधाई दी और उनसे उम्मीद जताई कि वे अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे।
छात्र परिषद में bba से रिद्धिमा,यश प्रताप ,अकसा, शालू,सृष्टि, श्रिद्धा, दिव्यांशी कृष्णा,सेलिस्टी ,श्रुति,तनीषा,रिदा,यथार्थ अलज़ारा चुने गये । BCOM से हर्षित, सिद्धि, अंशिका, विदित ,मानसी,भूमि,शीरीन,दिव्यांश, कुणाल इक़रा,श्रेयांश,निष्ठा,पूर्णिमा, दिव्यांश चुने गये ।bsc zbc से लवेश, रबिआ ,अनुष्का,प्रतिज्ञा,अमित,सना,तुबा,प्रिंस,प्रतिभा,पूजा को चयनित किया गया ।बायोटेक डिपार्टमेंट से नबीहा, बुशरा,तवरेज,पूजा,कृष,सैफ,यशिका, फैज़ा,फरिया,आराध्या,अनु कृति,महिमा,अक्षत,यशराज को पदभार दिया गया। बीएससी pcm व bca से प्रिन्सी ,मिनाक्षी,अभिनय,निशांत,अभय,दीक्षा,अदिति,दिव्यांश,उपेंद्र,अंशिका ,तनिष्क,मेघा को पद का दायित्व दिया गया ।फार्मेसी डिपार्टमेंट से नवीन ,आकांशा,तान्या , अमनदीप ,राजवीर,भूपेंद्र को पद की जिम्मेदारी दी गयी । चेयरपेर्सन व वाईस चेयरपेर्सन राहिल,कृष्णा,अमान,दिव्य,अनुष्का,अनुष्का साहू,रती,अनुष्का शर्मा,अनामिका,मानिक,मुस्कान,शीरीन को बनाया गया।
इस वर्ष के छात्र परिषद में CR, DC, मेंबर्स ,अध्यक्ष, उपाध्यक्षप्रमुख शामिल थे। सभी चुने गए सदस्यों को मंच पर बुलाया व मुख्य अतिथि ने पद की शपथ दिलाई।। इस अवसर पर चेयरमैन हरप्रसाद पटेल ने विद्द्यार्थियों को बताया कि अनुशाशन व दायित्व बोध जीवन् मे सफलता की कुंजी है । चीफ गेस्ट SP सिटी विजयेन्द्र द्विवेदी ने कॉलेज को बताया कि यह न केवल एक औपचारिक समारोह है, बल्कि यह भविष्य के नेताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह समारोह छात्रों को जिम्मेदारी, नेतृत्व का विकास करता है। मैनेजिंग डायरेक्टर रजत पटेल ने बताया की ये जिम्मेदारी आप जोश से उठाएं व अपने पर्सनालिटी का डेवलपमेंट करें।फार्मेसी प्राचार्य अरुण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।यह समारोह नए छात्र परिषद के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक शुरुआत रही ।इस अवसर पर आदित्य , अनिता, आस्था , अक्षरा,वैष्णवी ,सुरभि,दीपांजा लि,सबीह,आदित्य,गौरव,आकर्ष,अमित ,दिनेश,अभिजीत,शीराज ,मुकेश, मंजरी,सुरभि ,सतेंद्र,शलभ ,प्रभात,अभिषेक, अमित मिश्रा,,धर्मेन्द्र,फरहा, अतर सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा ।चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर हसीन ने अनुशाशन व्यवस्था बनाने मे सहयोग किया । कार्यक्रम संचालन साइमा व अतुल ने किया ।