बदायूं। श्री कृष्ण इंटर कालेज में भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में स्काउट्स को जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का संदेश दिया साथ ही प्राकृतिक आपदाओं में खुद को सुरक्षित रखने, ध्वज शिष्टाचार और संगठनात्मक अनुशासन की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। प्रधानाचार्य डा. संदीप भारती ने स्काउट ध्वज फहराकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों को सेवा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के आदर्शों से जोड़ती है। आज जब प्रकृति संकट में है, ऐसे में हर बच्चे का दायित्व है कि वह पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले और उसे जीवन में उतारे।पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग कला बच्चों में नेतृत्व क्षमता और आपसी सहयोग की भावना का विकास करती है। जब विद्यार्थी प्रतिज्ञा करता है तो वह अपने समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए जीवन समर्पित करने का संकल्प लेता है। आवश्यकता है कि हर शैक्षणिक संस्थान में स्काउट-गाइड गतिविधियां नियमित रूप से हों, ताकि भावी पीढ़ी संस्कारित और जिम्मेदार बन सके। स्काउट इंचार्ज रवेंद्र सिंह ने शिविर में बच्चों को नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना और राष्ट्रध्वज का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि टोली प्रणाली के माध्यम से बच्चों को सामूहिकता और टीम भावना से कार्य करने की क्षमता विकसित होती हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें आत्मनिर्भर और चुनौतियों से लड़ने के योग्य बनाता है। शिविर में विभिन्न गतिविधियों के जरिए बच्चों को अनुशासन, सेवा, स्वावलंबन और समाजहित की सीख दी गई। इस मौके पर मनोज कुमार, जगमोहन आर्य, विजय कुमार गौतम, संदीप कुमार, विनय चौहान, पंकज शर्मा, रीतेश कुमार, डा. ब्रजेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।