बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल बरेली की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंडल के पदाधिकारी विशाल मेहरोत्रा, आशु अग्रवाल और राजकुमार राजपूत ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित धन्यवाद पत्र सौंपा।व्यापार मंडल ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए जा रहे निर्णयों से देश की दशा और दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में 22 सितम्बर से लागू जीएसटी में किए गए आमूलचूल परिवर्तनों से व्यापारी वर्ग उत्साहित है। उनका मानना है कि इन बदलावों से व्यापार करना और आसान होगा, साथ ही आम जनमानस को भी इसका लाभ मिलेगा।व्यापारियों ने आशा व्यक्त की कि इस निर्णय से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। मंडल ने प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार से आगे भी जनहित और व्यापार हित में ऐसे ही निर्णय लेने की अपेक्षा जताई।