बरेली। किसानों और आमजन से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के मंडल अध्यक्ष रनवीर सिंह फौजी नेने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की कि विकास खंड क्यारा के ग्राम परगावां सहित आसपास के गांवों में आवारा पशुओं की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रही है। छुट्टा गोवंश खेतों में खड़ी फसलें नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। संगठन ने कहा कि खाद और बीज समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते, जिसके चलते किसान मजबूरी में महंगे दामों पर खरीद करने को विवश हैं। गन्ना, धान और गेहूं जैसी फसलों का समर्थन मूल्य समय से घोषित न होना और भुगतान में लंबा विलंब भी किसानों की बड़ी समस्या बनी हुई है। यूनियन ने मांग की कि आवारा पशुओं को तत्काल नजदीकी गौशालाओं में भेजने की व्यवस्था हो, जिससे किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर न हों। ज्ञापन में बरेली पोस्टमार्टम हाउस की अव्यवस्थाओं की ओर भी ध्यान दिलाया गया। इसमें डॉक्टरों की कमी, विशेषकर एक अतिरिक्त महिला डॉक्टर की आवश्यकता पर जोर दिया गया। मृतक के परिजनों और आने-जाने वाले लोगों के लिए पेयजल की सुविधा हेतु वॉटर कूलर लगाए जाने और पोस्टमार्टम हाउस के अंदर व बाहर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था कराने की मांग भी की गई।यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।