उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 94 वें दिन प्रातः 10:00 बजे मोतीराम कश्यप,भगवान दास जाटव, पातीराम जाटव, यादराम जाटव और फूल सिंह जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 ,जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद रजा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की सत्याग्रह ,धरना ,क्रमिक अनशन का तब तक चलता रहेगा जब तक की ठोस प्रमाणिक दूषित पानी के नाले का डायवर्जन का प्रमाण हम लोगों को नहीं मिलेगा तब तक चलता रहेगा और आगे जिन किसान भाइयों की जमीन का उपयोग दूषित पानी को प्रवाहित करने में उझानी नगर पालिका कर रही है उसका किराया भी उझानी नगर पालिका को देना होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि संघर्ष समिति आगे आंदोलन संबंधी जो निर्णय लेगी कांग्रेस उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी रहेगी धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप शैलेंद्र कुमार सिंह, नेपाल सिंह सोलंकी, धर्मपाल, बबलू कुमार छोटेलाल, तेज सिंह ,सौरभ फकीरी सागर ,गौरी शंकर ,प्रमोद , सौरभ कुमार ,गुड्डू, हेमेंद्र सिंह, सुखराम, हेम सिंह ,अमरजीत ,अरुण कुमार, सुरेश पातीराम, राजाराम,आदि सैकड़ो ग्रामीण और कांग्रेसी उपस्थित रहे ।