बरेली। रामलीला नाटक समाज रजि., सदर बाजार बरेली द्वारा आज भव्य रामलीला शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन रहीं। शोभायात्रा में पहुंचने पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने आर्य समाज मंदिर, सदर कैन्ट से शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने रथ पर सवार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीता माता के स्वरूपों की पूजा-अर्चना एवं आरती की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नवरात्रि व दशहरा की शुभकामनाएं दीं और रामलीला कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी। शोभायात्रा में मुख्य रूप से पारस परवेश, अरुण यादव, विष्णु राजपूत, श्याम सिंह राजपूत, इन्द्रपाल यादव, पं. सुरेश तिवारी, संजय वर्मा सहित अनेक श्रद्धालु एवं पदाधिकारी शामिल रहे।