बरेली। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पर शिव सैनिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में शिव सैनिक सीएमओ ऑफिस पहुंचे। इस दौरान शिव सैनिकों ने “सीएमओ मुर्दाबाद” के नारे लगाए और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया। मामला मेट्रोविज़न हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस अस्पताल में गंभीर लापरवाही की गई, जिससे मरीज को भारी नुकसान हुआ।शिव सेना के प्रमुख दीपक पाठक और पीड़ित के परिजनो का कहना है कि थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव भिटौरा की रहने वाली ममता को मेट्रोविजन अस्पताल में पेट में ऑपरेशन होना था डॉक्टर ने हाथ में इंजेक्शन लगाया उसके बाद से हाथ खराब होने लगा उसके बाद दूसरे अस्पताल में दिखाया डॉक्टर ने हाथ ऑपरेशन किया तीन उंगलियों को काटना पड़ा गलत इंजेक्शन के कारण हाथ खराब हो गया । शिव सैनिक एक सुर में मेट्रोविज़न हॉस्पिटल को तत्काल बंद कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक अस्पताल प्रशासन और जिम्मेदार डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में शामिल शिव सैनिकों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे गुस्सा और बढ़ गया। मौके पर मौजूद नेताओं ने साफ कहा कि मेट्रोविज़न हॉस्पिटल को सील किए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।सीएमओ विश्राम सिंह ने एक सप्ताह का आश्वासन दिया है टीम बना दी गई है जांच चल रही है प्रदर्शन के दौरान राकेश यादव , अंकुश रस्तोगी , विवेक शर्मा , विनोद राजपूत , नवीन शर्मा आदि मौजूद थे।