उझानी :- नगर के कछला रोड़ निकट घण्टाघर चौराहे स्थित जर्जर शॉपिंग सेन्टर का निरीक्षण किया । अधिशासी अधिकारी ने मार्केट के व्यापारियों से जर्जर शॉपिंग सेन्टर के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अधिशासी अभियंता प्रिंस मिश्रा से बरामादे में लटकती सरिया को काटकर उतने हिस्से को गिराने का आदेश दिया। दुकानदार खुद सही करालें अपनी दूकानों की छत जब अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी व अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद के स्टाफ के साथ जर्जर शॉपिंग सेन्टर का निरीक्षण कर रहे थे तो वहाँ मौजूद दुकानदारों ने अधिशासी अधिकारी से मार्केट की जर्जर छत की जल्द निर्माण की माँग रखी इस पर वहाँ मौजूद अधिशासी अभियंता प्रिंस मिश्रा ने कहा कि दुकानदार स्वयं कर लें अपनी अपनी दुकानों की छतों का निर्माण इस बात पर दबी जुबान से दुकानदारों ने कहा कि अगर हम स्वयं सही कराएंगे तो नगर पालिका परिषद को किस बात का किराया दें इस बात पर अधिशासी अभियंता चुप्पी साध गए । इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, तौसीफ अहमद ,संजय गौतम आदि नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे !