उझानी।।नगर में अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयन्ती समारोह में हरबिलास गोयल इन्टरनेशनल स्कूल के प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाकर उपस्थित समिति सदस्यों एवं दर्शकगण का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रतिभागियों ने मराठाओं के अद्भुत सेनापति तान्हा जी के जीवनकाल को बहुत ही अप्रतिम ढंग से प्रस्तुत किया। औरंगजेब और उदयभान के अभिनय को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे।प्रतिभागियों ने देर रात तक चले कार्यक्रम में शानदार नृत्य एवं रोमांचकारी दृश्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाकर सभी प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे एवं इससे उन्हें भविष्य में उत्तम प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। विद्यालय की तरफ से माधव दीक्षित, आर्यन यादव, देव शर्मा, आरना, नेहा, रिया, प्रशंसा, प्रधान्या, अनंत, परी मेंदीरत्ता, देव राठौर, अनाया सिंह, अनाया छाबड़ा, परी गुप्ता, प्रसून, अरनव, मनस्वी गोयल, ईशान देवकर, दर्शिका, कविश आदि ने विद्यालय का नाम रोशन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की