उझानी। अग्रसेन धर्मशाला में ’ महाराजा अग्रसेन’ जयंती का समारोह खुब धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष (पूर्व राज्यमंत्री) विमलकृष्ण अग्रवाल तथा उझानी नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाराजा अग्रसेन समाजवाद, समानता और अहिंसा के महान समर्थक माने जाते है। उनकी जयंती पर उझानी शहर में सुन्दर-सुन्दर झांकियाँ व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमे अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें पूर्व राज्यमंत्री श्री विमकृष्ण अग्रवाल, उझानी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक निलांशु अग्रवाल व नन्दिता अग्रवाल सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताऐं कराई गई जिसमें सांत्वना पुरस्कार ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक निलांशु अग्रवाल तथा नन्दिता अग्रवाल के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुत किया। जिसमें महारानी पद्मावती तथा महाराज रवल रतन सिंह के उत्कृष्ण कार्यो को दर्शाया गया। नृत्य व नाटकिए प्रस्तुति की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक सिंह, प्रिया राना, मंतशा तथा स्कूल के खेल विभाग का विशेष योगदान रहा।