बदायूं में समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने सूरजपुर गौशाला निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए

बदायूं। जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से सेवा भाव से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी व गम्भीरतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने रैंकिंग में सुधार करने तथा इस प्रकार कार्य करने के लिए कहा कि बदायूं प्रदेश में विकास कार्यों में प्रथम स्थान पर आए। सभी अधिकारी परस्पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक के दौरान सूरजपुर गौशाला की निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत विकास कार्यों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 02 अक्टूबर तक सेवा कार्य पखवाड़े को सफल बनाते हुए कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें। उसमें जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभागीय कार्यों को स्वयं चेक करें।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पड़ौलिया व कसेर स्वास्थ्य केदो में व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए कहा। वही बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कछला सीएससी में व्यवस्थाएं ठीक करने तथा जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराए गए गड्ढ़ों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से भरे जाने के लिए कहा।
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजीव कुमार गुप्ता ने गौशालाओं के निर्माण की स्थिति को जाना तथा विधानसभावार गौशालाओं का विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों का ऑनलाइन निरीक्षण ही किया जाए तथा यदि ऑफलाइन निरीक्षण करना पड़े तो उससे पूर्व उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय ने सूरजपुर गौशाला के निर्माण कार्यों में आ रही खामियों के दृष्टिगत संबंधित निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जो निर्देश दिए हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जनपद के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में 317 गौशालाएं हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 5117 मुख्यमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिनमें से 4624 को पूर्ण कर लिया गया है। तथा 493 पर कार्य चल रहा है, जिन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में एक करोड रुपए से अधिक के 1022 निर्माण कार्य हैं जिनमें से 857 जल जीवन मिशन से संबंधित है इसके लिए 25 कार्यदायी संस्था कार्य कर रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जर्जर भवनों व कक्ष में कक्षाएं संचालित ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में स्पोर्ट्स किट्स की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। अगर वह खराब है तो उसमें रिकवरी व पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में अब प्रधान के फेस रिकॉग्निशन के उपरांत की भुगतान की व्यवस्था की गई है।
बैठक के दौरान गड्ढ़ा मुक्ति अभियान, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाएं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जल जीवन मिशन, विभिन्न निर्माण कार्य, गौशालाओं की स्थिति, विभिन्न आवास योजनाएं, विद्यालयों में उपस्थित की संख्या आदि विभिन्न बिंदुओं व योजनाओं पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जे0के0 सक्सेना, भाजपा के अशोक भारती, डीएफओ निधि चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामेश्वर मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 समदर्शी सरोज, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अखिलेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।