बदायूं। जीलाॅट पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पर्व एवं आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 10वाॅ आयुर्वेद दिवस 2025 बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी तथा विशिष्ट अतिथि विधायक सदर महेश चन्द्र गुप्ता, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, डी0एफ0ओ0 निधि चैहान, जिला विद्यालय निरीक्षक लाल जी यादव, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, ए0डी0ओ0 जगन्नाथ कश्यप तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि गुलाब देवी तथा सभी विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों को रोपित किया तथा राज्यमंत्री मंत्री के कर कमलों द्वारा दिव्य योग, नैचुरोपैथी डी0वाई0एन0सी0 का उद्घाटन किया गया। जिसके अन्तर्गत डिप्लोमा इन नैचुरौपैथी एंड यौगिक साइंस, डिप्लोमा इन यौगिक सांइस, सर्टिफिकेट इन योगा टीचर ट्रेनिंग प्रोगाम संचालित होंगे। प्रधानाचार्या ज्योति लता ने बताया कि आज हम 10वें आयुर्वेद दिवस को आयुर्वेद फाॅर पीपल एंड प्लानेट विषय के साथ मना रहे है। आयुर्वेद जीवन का प्राचीन विज्ञान हमें प्रकृति और हमारे स्वास्थ्य के बीच के घनिष्ट सम्बन्ध की याद दिलाता है। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक महेन्द्र सिंह, प्रबंधक सोनाली सचदेवा ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रूप किशोर ने किया।