24 सितम्बर से शुरू होगा उर्स-ए-शाहदाना वली, सात रोज़ तक चलेंगे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम

बरेली। शहर-ए-कुतुब हज़रत शाहदाना वली का सात रोज़ा उर्स 24 सितम्बर से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर दरगाह परिसर में 22 सितम्बर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद नूरी ने जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को परचम कुशाई के साथ उर्स का आगाज़ होगा। परचम का जुलूस लाल मस्जिद हाजी अजर बेग के निवास से शाम 4:30 बजे निकलेगा, जो दरगाह आला हज़रत पर सलाम पेश करके बिहारीपुर, नॉवल्टी चौराहा, कुमार टॉकीज, आजमनगर, साहू गोपीनाथ, शाहमतगंज से होकर दरगाह शाहदाना वली पहुंचेगा। यहाँ दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन अल्लामा मुफ़्ती अहसान रज़ा कादरी परचमकुशाई की रस्म अदा करेंगे तथा चादर व गुलपोशी की जाएगी।
कार्यक्रम 24 सितम्बर (मंगलवार): रात 9 बजे से मुशायरे की महफ़िल,सरपरस्ती सूफी रिज़वान रज़ा खां।
25 सितम्बर: शाम 4:30 बजे चक चुंगी से जुलूस-ए-गागर, रात 9 बजे से नात व मन्क़बात की महफ़िल, रात 1:40 पर हुज़ूर मुफ़्ती-ए-आज़म-ए-हिन्द का कुल शरीफ़।
26 सितम्बर: रात 9 बजे से महफ़िल-ए-समा।
27 सितम्बर: दोपहर 12:30 बजे ठिरिया निज़ामत खां से चादरों का जुलूस, रात 9 बजे महफ़िल-ए-समा।
28 सितम्बर: शाम 5:30 बजे कुतुब-ए-बरेली हज़रत शाहदाना वली का कुल शरीफ़, रात 9 बजे से महफ़िल-ए-समा।
29 सितम्बर: शाम 5:30 बजे हज़रत केले शाह बाबा का कुल शरीफ़, रात में महफ़िल-ए-समा।
30 सितम्बर: सुबह 10:30 बजे सय्यद बाबा का कुल शरीफ़, इसी के साथ उर्स का समापन।
मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि दरगाह की जानिब से इस्तेमालई निकाह कराए जाएंगे और गरीब बच्चियों के निकाह उर्स के मुबारक मौके पर संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, जिससे जायरीनों को दिक्कत हो सकती है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से वसी अहमद, युसूफ इब्राहिम, गफूर पहलवान, तौसीफ खां, इमरान खां, मिर्ज़ा शाहब बेग,मो इलहाम मंसूरी अब्दुल सलाम नूरी,खलील कादरी, महबूब साबरी, शान खां, सईद खां,शफी खां, मुकर्रम बेग, इरफान गोसी, जावेद खां, गुल्लन खां,भूरा सबरी, हाफिज खां ,मोहम्मद सलीम रज़ा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।