बदायूं में भाकियू ने सदर तहसील कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया,आन्दोल की चेतावनी दी

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली गैर राजनीतिक का एक दिवसीय धरना तहसील सदर में हुआ ।जिसकी अध्यक्षता केपीएस राठौर जिला अध्यक्ष ने की और संचालन जसवीर सिंह यादव ने किया ।
जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा की जनपद में पंजाब एंड सिंध बैंक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड पर एक वर्ष में दो बर ब्याज पर ब्याज लगाकर ले रही, जबकी रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन के हिसाब से पंजाब नेशनल बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया एचडीएफसी बैंक बैंक आफ बडौदा साल में किसान क्रेडिट कार्ड पर एक बार ही ब्याज लेती है ।।जिसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन असली ने 23 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी से की थी।जिला अधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक को शिकायती पत्र सनलग्न कर अपनी जांच आज्ञा 28/4/ 2024 तक जांच उपलब्ध कराना सूनिश्चित की थी। लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई और पंजाब नेशनल बैंक किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज पर ब्याज लगा कर एक वर्ष में दो बार ब्याज लेकर किसानों की लूट कर रही है। शीघ्र कार्यवाही की जाए अगर एक महीने के अंदर कोई करवाई नहीं होती है तो भारतीय किसान यूनियन असली पंजाब एंड सिंध बैंक का घेराव कर उग्र आंदोलन करेेगी।
जिला सचिव सूरज पाल सिंह ने कहा की जनपद के अंदर किसानों के लिए अभी डीएपी और एमपी के 12 :32:16 की किल्लत हो रखी है जनपद में कहीं भी किसानों को न डीएपी मिल पा रही है न ही एनपीके मिल पा रहा है किसानों की सरसों की फसल बोन की पुरी तैयारी है और आलू की बुवाई भी शुरू होनी है इस लिए शीघ्र ही डीएपी एनपीके उपलब्ध कराई जाए उन्होंने कहा कि यदु शुगर मिल ने किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया है और आगे की खरीद के लिए सरकर ने क्रय केंद्र उसी फैक्ट्री को आबंटित कर दिये किसानों के गन्ने का शीघ्र बकाया भुगतान दिलवाया जाए उन्होंने कहा की तहसील दिवस में पूर्ति विभाग के कोटेदारो और पूर्ति इंस्पेक्टरों की मिलीभगत से राशन वितरण में कई राशन डीलरों की घटतोली की शिकायत की थी लेकिन प्रशासन ने विभाग की शिकायत विभाग के ही पूर्ति इंस्पेक्टरों को इसकी जांच सौंप दी जिससे पूर्ति विभाग के मास्टर माइंड पूर्ति इंस्पेक्टर धीरज गुप्ता की गाइडलाइन से शिकायत बाली राशन की दुकानों की जांच कोटेदारो और पूर्ति इंस्पेक्टरों की आर्थिक सांठ गांठ से गांव के अपने नजदीकियों को बुलाकर फर्जी जांच करके झुठी जांच आख्या लगा दी और कोटेदारओं ब राशन ट्रांसपोटरो की शिकायत कर्ता का नंबर इन्हे बांट दिया बह लोग शिकायत कर्ता को धमकी दे रहे हैं कि अपनी शिकायत वापस ले लो नहीं तो ठीक नहीं होगा जिला उपाध्यक्ष हरीश सिंह पटेल ने कहा सरकारी असपताल महिला में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है आये दिन बाहरी ओपीडी मरीजों के साथ प्रसब के लिए आई महिलाओं के साथ रिशवत लेने के केस ऊजागर होते हैं ऐसी खबरों को जो मीडिया बंधु पेपर में प्रकाशित करते हैं उनके खिलाफ असपताल के भ्रष्ट कर्मचारी मारपीट करते हैं ब अभद् व्यवहार करते हैं अन पर शीघ्र करवाई की जाए नहीं तो महिला असपताल में संगठन उग्र और अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा समस्याओं का निदान कर प्रार्थी को अवगत कराएं सूरज पाल सिंह हरीशसिंह पटेल जस्वीर सिंह वकील साहब प्रताप सिंह सरवेंद्र सिंह विपिन महेश्वरी राजेश पटेल कलेक्टर सिंह यादव यामिन हरवस पटेल महेश पाल अशोक कुमार सिंह सोवेरण सिंह पुनम गुप्ता रेखा देवी नवीन अंसारी रामेंद्र सिंह यादव रविंद्र सिंह ऋषि पाल सिंह वसीम वसीम गद्दी शिवपाल यादव प्रदीप कुमार विपिन महेश्वरी पप्पू मौर्य मनीष पंडित परमानंद जी राज्यपाल सिंह आदि