बरेली। शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए साहूकारा नौ देवी मंदिर , चौरासी घंटा मंदिर , काली बाडी काली देवी मंदिर सहित शहर सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। माता रानी को चुनरी, नारियल, प्रसाद और पुष्प अर्पित कर भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। देवी भक्तों ने घरों में भी देवी जी की स्थापना की।मंदिरों में भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय नजर आया। जगह-जगह साफ-सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई। महिलाएं और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर मां के दरबार में पहुंचे।स्थानीय आयोजकों ने बताया कि नवरात्र के दौरान प्रतिदिन लभजन संध्या, जागरण और कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन की भीड़ देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ेगा।