बरेली। बरेली कॉलेज, बरेली के एमएड विभाग में पीजी फोरम के तत्वाधान में सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों के लिए वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ‘सुस्मृतिम्’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. ओ.पी. राय, निदेशक स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम प्रो. ए.पी. सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेन्द्र सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. बीनम सक्सेना तथा मीडिया प्रभारी प्रो. ए.सी. त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती पर माल्यार्पण से हुआ। स्वागत उद्बोधन विभाग प्रभारी डॉ. प्रतिभा शर्मा ने दिया। सम्पूर्ण सत्र के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी एमएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों दीप्ति ध्यानी, सुरभि गंगवार, नेहा, गीतू सोनकर, श्वेता सक्सेना, शीतल गंगवार, रितिका सक्सेना, अदिति सक्सेना, जैशिका, कमल पटेल, स्मिता गंगवार, कशिश फातिमा, गुलबर्ग, फरहीन सिद्दीकी व आलोक शर्मा आदि को पुरस्कृत किया गया। साथ ही वर्ष 2025 में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में कॉलेज टॉपर रही एमएड द्वितीय वर्ष की छात्रा राशि मिश्रा और प्रथम वर्ष की छात्रा फलक मिर्जा को सम्मानित किया गया। 2025 में नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण छात्राओं वंदना गौतम, मीनाक्षी सिंह, अपूर्वा सिंह व श्वेता सक्सेना का भी सम्मान किया गया। प्राचार्य एवं सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक डॉ. गौसिया, डॉ. सारा बासु मौजूद रहे। संचालन डॉ. अमिता गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजिता सिंह तिवारी ने किया। इस अवसर पर बीएड विभाग से प्रो. कविता बिश्नोई, प्रो. मोनिका अग्रवाल, प्रो. भारती डोगरा, डॉ. राकेश कुमार, शिक्षाशास्त्र विभाग से प्रो. दीप्ति जौहरी, डॉ. मनवीर सिंह, सर्वेश कुमार, डॉ. चन्द्र प्रकाश यादव, देवराज गौतम, भूगोल विभाग से डॉ. अक्षय कुमार शुक्ल, डॉ. नमिता यादव, डॉ. नाजिया खान, डॉ. सीता राम, पंकज कुमार, डॉ. गिरीश गंगवार तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग से डॉ. रमेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।