गुपचुप इश्क में डूबा ‘सैयारा’ कपल? अहान-अनीत की डेटिंग की चर्चाएं तेज़
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में अक्सर पर्दे पर दिखाई देने वाली केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी रंग ले आती है। हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में अपनी चमक बिखेरने वाले नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा को लेकर ऐसी ही चर्चाएं गर्म हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कलाकार न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं।
‘सैयारा’ से मिली रातोंरात पहचान
जब बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े कुछ खास नहीं आ रहे हैं, ऐसे समय में ‘सैयारा’ ने जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म ने न केवल दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा बल्कि अहान और अनीत जैसे दो नए चेहरों को रातोंरात स्टार बना दिया। इन दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों की दीवानगी देखते ही बनती है।
शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ने की बात
‘डेक्कन क्रॉनिकल’ की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। शूटिंग के लंबे शेड्यूल्स के बीच अहान और अनीत की दोस्ती धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल गई। कहा जा रहा है कि अहान अक्सर अनीत का ख्याल रखते थे और इसी दौरान दोनों के बीच मोहब्बत हो गई। सूत्र बताते हैं कि यह रिश्ता अब एक गंभीर मोड़ ले चुका है लेकिन मीडिया और दुनिया की नजरों से दोनों फिलहाल सीक्रेट ही रखना चाहते हैं।
रिश्ता गुपचुप रखने की कोशिश
हालांकि, इस रिश्ते को लेकर दोनों ने अब तक खुलकर कोई बयान नहीं दिया है। सूत्रों की मानें तो निर्माता आदित्य चोपड़ा इस रिश्ते के सार्वजनिक हो जाने से उनकी नई-नई लोकप्रियता पर असर पड़ने की आशंका रखते हैं। यही वजह है कि अब तक इस मोहब्बत को पर्दे के पीछे ही रखा गया है।
ऑडियंस को पसंद आई जोड़ी
सोशल मीडिया और फैन्स के बीच अहान और अनीत की जोड़ी को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। दर्शक न सिर्फ दोनों को एक सफल अभिनेता-अभिनेत्री के रूप में स्वीकार कर चुके हैं बल्कि इन्हें रियल लाइफ कपल के तौर पर भी देखना चाहते हैं।













































































