बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई,प्रगति, प्रदर्शन रिपोर्ट आपस में साझा की

बिल्सी। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में कक्षा-PG से 12 तक के विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों से छात्र-छात्राओं की प्रगति, प्रदर्शन रिपोर्ट आपस में साझा की और अभिभावकों को घर पर बच्चों के सीखने में समर्थन देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया | यह बैठक अभिभावकों के लिए अपने बच्चों की प्रगति पर चर्चा करने, उनकी ताकत और कमजोरियों को समझने और उनके भविष्य के लिए योजना बनाने, अनुशासन पर चर्चा तथा माता-पिता और शिक्षकों के बीच के समन्वय को बढ़ावा देती है | शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक, मानसिक और व्यवहारिक विकास को सुनिश्चित करना है, यह एक ऐसा मंच है जहाँ अभिभावक और शिक्षक आपस में संवाद कर सकते हैं और छात्र की प्रगति पर विचार विमर्श कर सकते हैं | बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों का सही मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है। बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ संस्कारों के संरक्षण पर जोर देने की आवश्यकता है। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसा समर्थनकारी और समावेशी शिक्षा वातावरण बनाना है जो हमारे छात्रों को सफल होने में मदद करे। अभिभावकों की भागेदारी बच्चों की शैक्षिक यात्रा में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह बच्चों के माता-पिता पर निर्भर करता है कि वह उन्हें कैसा वातावरण प्रदान करते हैं। बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण देने के लिए विद्यालय प्रबन्धन हर समय और हर तरह से प्रयासरत है। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावक और शिक्षक यदि एक-दूसरे के सहयोगी बनकर कार्य करें तो बच्चों की शिक्षा और अनुशासन दोनों ही मजबूत बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की संगोष्ठियाँ बच्चों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।
अभिभावकों ने भी इस अवसर पर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। कई अभिभावकों ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और विद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली ऐसी बैठकों को बच्चों की प्रगति के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी, तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |