बरेली। किसान नेता डॉ. रवि नागर के नेतृत्व में किसान एकता संघ बरेली पिछले एक वर्ष से तीन प्रमुख जनहित व किसान मुद्दों पर आंदोलनरत है। इनमें बरेली-बदायूं सिंचाई परियोजना शीघ्र प्रारंभ कराना, 300 बेड सरकारी अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं दुरुस्त करना तथा चौपला पुल पर गलत तरीके से हुए सड़क निर्माण को सही कराना शामिल हैं। संघ की प्रमुख मांगों में से 300 बेड अस्पताल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अप्रैल को घोषणा की थी, जिस पर किसानों ने आभार व्यक्त किया था। लेकिन अब तक अपेक्षित प्रगति न होने से किसानों में नाराजगी है। 9 सितंबर को जिलाधिकारी को गुलाब का फूल भेंट कर संघ ने गांधीवादी आंदोलन का ऐलान किया था। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से ठोस कदम न उठने पर 18 सितंबर को संगठन ने रामगंगा से गंगाजल लेकर सुभाषनगर से दामोदर स्वरूप पार्क तक पदयात्रा निकाली। यहां हवन कर गंगाजल हाथ में लेकर शपथ ली गई कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान एकता संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।