अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले आरोपी का वीडियो होटल के कमरे में कैद
बरेली। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुठभेड़ में दो शूटरों के मारे जाने के बाद पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि इस घटना में कुल चार शूटर शामिल थे। ये सभी 10 सितंबर को ही बरेली आ गए थे। इनमें मुख्य शूटर रविंद्र पुराने रोडवेज के पास होटल प्रीत पैलेस में ठहरा था, जबकि बाकी तीन शूटर बरेली जंक्शन के पास स्थित हिंद होटल में रुके थे। चारों ने पहले रेकी की और उसके बाद फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।जांच में सामने आया कि 11 सितंबर की तड़के सुबह अभिनेत्री के घर फायरिंग करने के बाद चारों आरोपी रामपुर भी पहुंचे और वहां एक होटल में ठहरे। बरेली में इन्होंने अपनी असली आईडी से होटल में कमरा लिया था, जबकि रामपुर में फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया।

इसी वजह से शुरू में पुलिस को ऐसा लगा कि इस वारदात में आठ लोग शामिल हैं, लेकिन आगे की जांच में साफ हो गया कि यह वही चार शूटर थे जो अलग-अलग नामों से होटल में रुके थे।पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि 11 सितंबर को नकुल और विजय सबसे पहले फायरिंग करने गए थे, लेकिन वे दिशा पाटनी का सही घर पहचान नहीं पाए और गलती से दूसरी जगह गोली चला कर लौट आए। जब उस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो अगली सुबह 12 सितंबर को रविंद्र और अरुण ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि बाइक अरुण चला रहा था और रविंद्र ने गोली चलाई। लेकिन होटल और रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सच्चाई सामने आ गई।पुलिस ने बताया कि करीब ढाई हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

कई फुटेज में आरोपी बेखौफ घूमते नजर आए।इसके बाद उनकी लोकेशन ट्रेस करने का जिम्मा एसटीएफ ने उठाया। बुधवार शाम यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में रविंद्र और अरुण मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए। वहीं, बागपत के नकुल और विजय अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।एसएसपी के मुताबिक, 11 सितंबर की सुबह सबसे पहले नकुल ने सुपर स्प्लेंडर बाइक पर आकर फायरिंग की थी, जबकि बाइक विजय चला रहा था। पुलिस ने इन दोनों को भी ट्रेस कर लिया है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




















































































