बरेली। थाना आंवला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मऊचन्दपुर निवासी जलालुद्दीन पुत्र अल्लादीन को 275 ग्राम अवैध अफीम, एक सैमसंग मोबाइल और मोटरसाइकिल पैशन प्रो सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, 17 सितंबर की रात उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार व जफरुद्दीन गश्त और चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बारीखेड़ा रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास दबिश देकर अभियुक्त को पकड़ा गया। उसके कब्जे से अवैध अफीम और मोटरसाइकिल बरामद हुई। मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है। थाना आंवला में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 663/25 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह सस्ती कीमत पर अफीम खरीदकर ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था। पुलिस ने अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार , हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार , हेड कांस्टेबल जफरुद्दीन मौजूद थे।