बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता एवं पूर्व डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री ने खुद उनसे फोन पर बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिया था और मात्र 24 घंटे के भीतर ही उनके घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को ढेर कर पुलिस ने वादा पूरा किया। गौरतलब है कि बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित दिशा पाटनी के घर पर 11 और 12 सितंबर को दो बार फायरिंग हुई थी। बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर तड़के करीब 3:30 बजे सीधे घर को निशाना बनाकर गोलियां दागीं। घटना के बाद गोल्डी बराड़ गैंग ने पोस्टर जारी कर वारदात की जिम्मेदारी ली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के बाद खुद फोन कर जगदीश पाटनी से बातचीत की और सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए जांच की जिम्मेदारी तेजतर्रार आईपीएस अमिताभ यश को सौंपी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन में काम करते हुए यूपी पुलिस ने दोनों अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। घटना के बाद से पाटनी परिवार के घर की सुरक्षा अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ा दी गई है। घर के आसपास आने-जाने वाले हर शख्स की कड़ी जांच की जा रही है। जगदीश पाटनी ने कहा कि वह शुरू से ही सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा रखते थे और अब अपराधियों के मारे जाने के बाद उनका विश्वास और मजबूत हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि “योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर खरा उतरते हुए अपराधियों को बेहद कम समय में समाप्त कर दिया।” सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी बराड़ ने एक बार फिर धमकी भरा पोस्ट जारी किया है। पुलिस गैंग से जुड़े बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी है।