बरेली। समाजवादी चिंतक और पिछड़ा वर्ग आंदोलन के अग्रदूत स्वर्गीय शिवदयाल चौरसिया की पुण्यतिथि पर सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया। गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने की संचालन जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता ने किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा शिवदयाल चौरसिया ने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई को समर्पित कर दिया, वे केवल पिछड़ा वर्ग आंदोलन के ही शिल्पी नहीं थे, बल्कि उन्होंने दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के सबसे निचले तबके के लोगों के अधिकारों की पर हक़ की लड़ाई लड़ी। उनका मानना था कि समाज को ‘चौरस’ यानी समतल और समान बनाना चाहिए, जहाँ कोई ऊँच-नीच न हो, भेदभाव न हो। उन्होंने आगे कहा कि आज जब सामाजिक न्याय, आरक्षण एवं संविधान पर हमले हो रहे हैं, ऐसे में शिवदयाल जी की सोच और संघर्ष हमारे लिए मार्गदर्शक की भूमिका में हैं। गो्ष्ठी में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंबेडकर वाहिनी सुरेंद्र सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता, जिला सचिव, दिनेश यादव महानगर उपाध्यक्ष, संजीव कश्यप,हरविंद सिंह डब्बू, सहित अन्य नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।